विश्व फर्नांडो के चार और कासुन रजिता के तीन विकेट की मदद से श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को बुधवार को डरबन में पहली पारी में 235 रन पर आउट करके पहले टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया. श्रीलंका ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं. स्टंप उखड़ने के समय कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 28 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ओसादा फर्नांडो 17 रन पर खेल रहे थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने साउथ अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में समेटा. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले साउथ अफ्रीका का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 17 रन था. इसके बाद भी उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की 80 रन की पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GqId2M
0 Comments