लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं का पाला बदलना जारी है. इस कड़ी में अब दानिश अली जनता दल सेकुलर (JDS) का दामन छोड़कर बहुजन समाज (BSP) पार्टी से जुड़ गए हैं. शनिवार को दानिश अली बीएसपी के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार दानिश अली ने कहा कि उन्होंने बीएसपी में शामिल होने का निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच.डी देवगौड़ा से आशीर्वाद और इजाजत लेने के बाद किया है. Lucknow: JD(S) General Secretary Danish Ali, who until recently was involved in alliance negotiations with Congress and JD(S), joins Bahujan Samaj Party (BSP). pic.twitter.com/tsvqqlofU6 — ANI UP (@ANINewsUP) March 16, 2019 दानिश अली ने कहा कि जब वो जेडीएस में थे उन्होंने अपने लिए कोई भी पद नहीं मांगा था. उन्होंने ने कहा कि बीएसपी का उत्तर प्रदेश में मजबूत सांगठनिक ढांचा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां हराया जा सके इसलिए ही वो बीएसपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपेंगी वो उसे निभाएंगे. Danish Ali: I never asked for anything even when I was in JD(S), it was upto HD Deve Gowda ji to decide what work to assign me. I have come here after taking the blessings & permission of Deve Gowda ji. I will work wherever Behen ji assigns me. https://t.co/X7xBtRZv04 — ANI UP (@ANINewsUP) March 16, 2019 बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी और समाजवादी पार्टी का आपस में चुनावी गठबंधन हुआ है. इसी साल 12 जनवरी को मायावती और अखिलेश यादव ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की घोषणा की थी. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस को इस गठबंधन से अलग रखा है. हालांकि एसपी-बीएसपी गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी संसदीय सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है.
from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2ueUS0l
0 Comments