google.com, pub-7526215507407512, DIRECT, f08c47fec0942fa0 इस अमेरिकी महिला ने बनाया रिकॉर्ड, एकसाथ इतने बच्चों को दिया जन्म

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इस अमेरिकी महिला ने बनाया रिकॉर्ड, एकसाथ इतने बच्चों को दिया जन्म

टेक्सास के ह्यूस्टन में एक महिला ने 6 बच्चों को एकसाथ जन्म दिया है. दुनियाभर में 4.7 अरब में से कोई एक मामला ही ऐसा होता है जब कोई महिला एकसाथ 6 बच्चों को जन्म देती है. महिला ने अमेरिका के द वुमेन्स हॉस्पिटल ऑफ टेक्सास में एकसाथ छह बच्चों को जन्म दिया है. अस्पताल ने बताया कि थेलमा चैका ने बीते शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट से सुबह चार बजकर 59 मिनट के बीच चार लड़कों और दो लड़कियों को जन्म दिया. फिलहाल थेलमा स्वस्थ हैं. अस्पताल के बयान के अनुसार बच्चों का वजन एक पौंड 12 औंस से दो पौंड 14 औंस के बीच है. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. थेलमा ने अपनी बेटियों का नाम जीना और जुरियल रखा है लेकिन उन्होंने अपने चारों बेटों का नाम अभी नहीं तय किया है.

from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2F97Phj

Post a Comment

0 Comments

इच्छाएँ पूरी नहीं होती हैं, तो क्रोध बढ़ता है। और.....

Ad