Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कांग्रेस ने दिया ऐसा जवाब

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बीते शनिवार ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा. स्मृति ईरानी ने लिखा- अमेठी के लोगों ने राहुल गांधी को बाहर कर दिया है इसलिए अब ऐसा माहौल बनाया जा रहा है ताकि यह लगे कि दूसरे राज्यों के लोग उन्हें चाहते हैं.  न्यूज 18 की खबर के अनुसार ईरानी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. दरअसल, लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी के अलावा कई दूसरे राज्यों से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल रहा है. स्मृति ईरानी ने इसी को लेकर ट्वीट किया है. स्मृति ने लिखा, अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया. #BhaagRahulBhaag सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है. अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh — Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019 इस बीच कांग्रेस ने भी स्मृति पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'चांदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार-बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्यसभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का मौहाल बनाया. सुरजेवाला ने स्मृति की तरह ही #BhaagSmritiBhaag भी लिखा है. आपको बता दें कि राहुल गांधी को कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है. सुरजेवाला ने ट्विटर के जरिए बताया, कांग्रेस इस आशीर्वाद और स्नेह के लिए ऋणी है. पार्टी उनकी भावनाओं का गहराई से सम्मान करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी इस बाबत जल्द फैसला लेगी. चाँदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का मौहाल बनाया।#BhaagSmritiBhaag https://t.co/ek5O5Xr2Rj — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2019

from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2JxD3nS

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad