Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"...हम अदालत में मिलेंगे", विवादास्पद ट्वीट को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे हिमंत विश्व शर्मा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदाणी समूह से जुड़े एक ट्वीट को लेकर मानहानि का मामला दायर करेंगे. शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मानहानि का मामला 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुवाहाटी दौरे के बाद दायर किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने जो कुछ भी ट्वीट किया है, वह अपमानजनक है. प्रधानमंत्री के राज्य से रवाना होने के बाद हम जवाब देंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मानहानि का मामला गुवाहाटी में दायर किया जाएगा.''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा था कि अदाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर अदाणी का हवाला देते हुए गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नाम लिखते हुए कहा था, ‘‘ सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अदाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है?''

कांग्रेस छोड़ने के बाद, आजाद ने अपनी पार्टी बनाई, जबकि बाकी भाजपा में शामिल हो गए. सिंधिया अब केंद्रीय मंत्री हैं और शर्मा असम के मुख्यमंत्री हैं. गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए, शर्मा ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अर्जित अपराध की आय को कहां छुपाया है? और आपने कैसे इतनी बार ओत्तावियो क्वात्रोची को भारतीय न्याय के शिकंजे से बचने दिया? कोई नहीं, हम अदालत में मिलेंगे.''

ये भी पढ़ें-



from NDTV India - Latest https://ift.tt/OFxaj0M

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad