अविश्वास प्रस्ताव की पूर्व संध्या पर PM मोदी के शत्रु भी मित्र हो गए. जो शत्रुघ्न सिन्हा बीते 50 महीने से प्रधानमंत्री मोदी को पानी पी पी कर कोस रहे थे, आज वो अचानक सरकार और पार्टी के लिए निष्ठावान नज़र आने लगे. शत्रु बदले तो उद्धव का दिल भी बदल गया. BJP अब ये साबित करने में लगी है कि अविश्वास प्रस्ताव पर उसे अपनी ताक़त से ज्यादा समर्थन है. लेकिन इसमें पेच UPA की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी के बयान से आया. सोनिया ने कहा कि कौन कहता है कि उनके पास नम्बर नहीं हैं. BJP के नेता सोनिया को 1999 की याद दिलाने लगे. जब उन्होंने 272 नम्बर अपने पक्ष में बता कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. BJP ने अचानक इस पूरी लड़ाई को सोनिया बनाम मोदी की लड़ाई में बदल दिया है.from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2NvofTM
0 Comments