उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने के कारण गोल्ड कप का फाइनल खेलने का सपना भारतीय महिला टीम का टूट गया है. भुवनेश्वर में खेले गए अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत को म्यांमार के हाथों से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा और इस कारण के कारण वह तीसरे पायदान पर रही. भारत को हारकर म्यांमार फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना नेपाल से होगा. भारत की यह लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले नेपाल ने भारत को 1-2 से हराया था. म्यांमार की ओर से जुलाइ कियाव ने दूसरे ही मिनट में गोल दागकर भारतीय टीम पर दबाव बना दिया. हालांकि भारतीय टीम ने इसके बाद पहले हाफ में कोई गोल नहीं होने दिया, लेकिन कोई गोल कर भी नहीं पाई. दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम स्कोर बराबर करने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन असफल रही और इंजुरी टाइम में विन थेंगी ने पेनल्टी पर दूसरा गोल करने अपनी टीम को 2- 0 से जीत दिला दी. चार टीमों के टूर्नामेंट में भारत ने ईरान को हराकर अपने अभियान का आगाज किया था. ईरान पर मिली उसे जीत लगातार पांचवीं जीत थी. उसने टूर्नामेंट से पहले इंडोनेशिया और हांन्ग कांन्ग के खिलाफ अभ्यास मैचों में चार जीत हासिल की थीं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2SQI7ar
0 Comments