इसी महीने भारत शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेबी-सिटिंग वाला विज्ञापन जमकर चर्चा में हैं. इस विज्ञापन में सहवाग ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहने दो बच्चों की बेबी-सिटिंग कर दिख रहे है. सहवाग के इस विज्ञापन पर पूर्व कंगारू सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ऐतराज जता तुके हैं और अब बेबी-सिटिंग के इस जोक के अहम किरदार यानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी इस पर जोरदार चुटकी ली है. पंत ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘ वीरू पाजी मुझे सिखाते है कि कैसे मैदान पर बेहतर क्रिकेट खेलनी है और कैसी अच्छी बेबी-सिटिंग करनी है. वह हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं.’ Viru paaji showing me how to be better at cricket and babysitting — an inspiration always! @StarSportsIndia @virendersehwaghttps://t.co/IZvf9AqoJV — Rishabh Pant (@RishabPant777) February 13, 2019 दरअसल बेबी-सिटिंग का यह वाकिया हाल ही में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हुआ था जिसमें कंगारू कप्तान टिम पेन ने बीच मैदान पर तंज कसते हुए पंत को उनके घर पर आकर बेबी-सिटिंग करने की सलाह दी थी. इसके बाद एक कार्यक्रम में पंत ने पेन के बच्चों और पत्नी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट जिसके बाद अब भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के प्रचार के लिए इसका प्रसारक यानी स्टार स्पोर्ट्स भी बेबी-सिटिंग के टर्म इस्तेमाल अपने विज्ञापन में कर रहा है. #BeWarned Never take Aussie’s for a joke Viru Boy @virendersehwag @StarSportsIndia Just remember who’s baby sitting the #WorldCup trophy https://t.co/yRUtJVu3XJ — Matthew Hayden AM (@HaydosTweets) February 11, 2019 हालंकि यह विज्ञापन मैथ्यू हेडन को रास नहीं आया है और उन्होंने टीम इंडिया के साथ-साथ सहवाग को भी चेतावनी जारी कर दी है. बहरहाल अब देखना होगा कि हेडन की इस चेतावनी को कंगारू टीम 24 फरवरी से शुरू हो रहे अपने दौरे में कितना सही साबित करेगी. लेकिन एक बात तय है कि यह बेबी-सिटिंग वाला जोक इस सीरीज में बरकरार रहेगा.
from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SAh9o4
0 Comments