Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ICICI Bank-Videocon loan case: चंदा कोचर और उनके पति से ED कर रही है पूछताछ

आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन लोन मामले (ICICI Bank-Videocon loan case) मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पूछताछ के लिए शनिवार को मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के दफ्तर पहुंचे हैं. ICICI Bank-Videocon loan case: Former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar have reached Enforcement Directorate's (ED) Mumbai office for questioning. pic.twitter.com/D21uPkXV0Z — ANI (@ANI) March 2, 2019 ईडी के बुलावे पर यह दोनों (चंदा कोचर और दीपक कोचर) पूछताछ के लिए पहुंचे हैं. इसके अलावा वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत को भी शनिवार को लगातार दूसरे दिन बुलाया गया है. Former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochhar has been called by Enforcement Directorate, Mumbai for questioning in ICICI Bank-Videocon loan case. Videocon's Venugopal Dhoot has also been called today.Yesterday,ED had searched premises of Chanda Kochhar and Venugopal Dhoot.(file pic) pic.twitter.com/ZxdvmLdtVN — ANI (@ANI) March 2, 2019 इससे पहले शुक्रवार को ईडी और पुलिस की टीम ने वेणुगोपाल धूत और चंदा कोचर के ठिकानों (घर और दफ्तर) पर छापे मारे थे. ईडी ने यह तलाशी बैंक धोखाधड़ी (फ्रॉड) से जुड़े एक मामले में की थी. ईडी ने इस महीने की शुरुआत में कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून (Money Laundering Act) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. यह मामला ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप को 1,875 करोड़ रुपए का ऋण आवंटित (Loan Allotment) करने में कथित अनियमिताओं और भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ा है. आरोप है कि धूत ने अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी के माध्यम से दीपक कोचर की कंपनी में निवेश किया था. इसके एवज में ICICI बैंक द्वारा एक लोन मंजूर किया गया और यह लोन 1 मई, 2009 को चंदा कोचर के बैंक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनने के बाद मंजूर किया गया. (भाषा से इनपुट)

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi https://ift.tt/2XulZCl

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad