Pathan Movie: शाहरुख खान की पठान मूवी सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं. कमाई के लिहाज से ये फिल्म रिकॉर्ड बना रही है. देखा जए तो शाहरुख खान ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सिर्फ सोशल मीडिया का सहारा लिया. ट्विटर पर सिर्फ #AskSRK सेशन करके अपनी मूवी का प्रमोशन किया था. लेकिन आज वह पहली बार मीडिया के सामने आए और कुछ सवालों के जवाब दिया. किंग शाहरुख के अलावा जॉन और आलिया भी इस इवेंट में मौजूद थीं. मीडिया से बातचीत के बाद शाहरुख अपनी सीट से उठे और जॉन को किस कर सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.
देखें वीडियो
#shahrukhkhan #deepikapadukone #johnabraham finally met the media post the release of #Pathaan ?? @viralbhayani77 pic.twitter.com/ePcaZXq09l
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 30, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शाहरुख खान प्यार से जॉन को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
इस वीडियो को yrf ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया है. आप पूरा वीडियो देख सकते हैं
from NDTV India - Latest https://ift.tt/edcZfkj
0 Comments