लाल और काले रंग में दिखने वाले इस बीज का क्या नाम है? सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से इसका नाम और इसकी विशेषता के बारे में पूछा. लोगों ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. अगर आपको इसके बारे में रत्ती भर भी जानकारी हो ज़रूऱ बताएं. वैसे इसकी ख़ासियत के बारे में बता दे रहा हूं. इसे अंग्रेजी में Rosary pea कहते हैं, इसका वैज्ञानिक नाम Abrus precatorius है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह वजन में काफी हल्का होता है. इस कारण आभूषणों को मापने के लिए इसका इस्तेमाल होता है.
क्या है इसका नाम?
मित्रों
— Sushma Dwivedi (@SushmaDwive_59) May 2, 2023
कोई बता सकता है इसका नाम .....????? pic.twitter.com/fNdbl81S7f
@SushmaDwive_59 नाम की ट्विटर यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर कर लोगों से इसका नाम पूछा है. इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. अमूमन सभी लोगों ने इस फल को पहचान लिया है. इसका नाम रत्ती है. हां, वही रत्ती, जिसके मुहावरे हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं.
इसका नाम रत्ती है और सोना या चांदी तौलने के लिये माप के रूप में ये रत्ती ही उपयोग में लायी जाती थी।
— ???? ?? ??????? ?? (@RaamJi_Rajawat) May 2, 2023
मिथिला में इसका ये नाम है
मिथिला में इसे करजन्नी कहा जाता है,गाँवों में बंसवारी यानी बांस के जंगलों में उगता रहता है
— रमण No DM Unless Urgent (@ramnathjha7) May 2, 2023
राजस्थान में इसे चिरमी कहते हैं
चिरमी भी कहते है राजस्थान मे
— सुरेश माहेश्वरी ?? जय हिंद ? (@smaheshwari65) May 2, 2023
इसका एक और नाम है
रत्ती और घुंघुंची
— हेमा पाण्डेय ( ???+??? ) ??? (@hspandey1011) May 2, 2023
रत्ती के कई नाम हैं. इसके बीज एक समान होते हैं, वजन में भी समान होते हैं. हल्का होने के कारण कीमती चीज़ों को मापा जाता है. सोने की दुकान पर इस बीज को आभूषण को मापने के लिए रखा जाता है. वैसे इसकी कई और विशेषताएं हैं. कई यूज़र्स ने इसके अलग-अलग भी नाम बताए हैं.
इस वीडियो को भी देखें- कैसा है पत्रकार के हाथ का बना पोहा? Reporter Special Poha तो गर्दा है
from NDTV India - Latest https://ift.tt/XunW0pU
0 Comments