Delhi Hathinikud Barrage: हथिनीकुंड बैराज हरियाणा के जिला यमुनानगर में हिमाचल की सीमा के समीप यमुनानदी पर बना हुआ है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों को यमुना नदी की कैचमेंट बेल्ट कहा जाता है. मानसून में इन पहाड़ों पर अधिक बारिश होने से पानी सैलाब बनकर सबसे पहले यहीं उतरता है और हथिनीकुंड बैराज की दीवारों से टकराता है. यमुना की सहायक बरसाती नदियां सोम और पथराला का पानी भी यमुना का जलस्तर बढ़ाने का काम करती हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/fNgltPG
0 Comments