Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुरु दत्त की ज़िंदगी को बहुत करीब से देखना है, तो ज़रूर पढ़ें यासिर उस्मान की किताब 'गुरु दत्त : एक अधूरी दास्तान'

Guru Dutt An Unfinished Story : "गुरु दत्त की प्लायमाउथ कार को छोड़कर किसी को कोई नुक़सान नहीं हुआ. कार बुरी तरह से टूट-फूट गई थी और मैकेनिक ने उन्हें बताया कि इसे ठीक करने में अब तीन दिन लग जाएंगे. फिल्म देखने के लिए एक दिन की यात्रा अब तीन दिनों के लिए बढ़ गई थी. इससे भी बुरी बात यह रही कि गुरु दत्त ने आख़िरकार जब मिसियम्मा फिल्म देखी तो उन्हें यह पसंद नहीं आई. इस यात्रा की बर्बादी पर वे बहुत चिढ़ गए थे, क्योंकि उससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ था. लेकिन उनके पास दो दिन और थे. समय बिताने के लिए वे अपने एक फिल्म वितरक से मिलने गए और फिर, भाग्य ने अपना खेल दिखा दिया... गुरु दत्त और अबरार अल्वी डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में बैठे थे, तभी उन्हें बाहर शोरगुल होता सुनाई दिया. गुरु दत्त कुछ युवाओं को गौर से देख रहे थे जिन्होंने वहां रुकी एक कार को घेर लिया था. कार का दरवाज़ा खुला और एक लड़की कार से बाहर निकली. गुरु दत्त ने वितरक की ओर आश्चर्य भरी नज़र से देखा. उसने गुरु दत्त से कहा- यह वहीदा रहमान है…" प्रस्तुत हैं भारत के सबसे पसंदीदा बायोग्राफी और बेस्टसेलिंग राइटर यासिर उस्मान की नवीनतम पुस्तक 'गुरु दत्त : एक अधूरी दास्तान' का अंश…

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ShZzosN

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad