Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमित भंडारी पर हमला करने वाले अंडर-23 क्रिकेटर अनुज डेढा पर लगा लाइफ बैन

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली के मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर हमला करने वाले दागी क्रिकेटर अनुज डेढा ( Anuj Dedha) पर दिल्ली एंड जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने बुधवार को आजीवन प्रतिबंध (लाइफ बैन) लगा दिया. अंडर-23 टीम में नहीं चुने जाने पर अनुज डेढा ने अपने साथियों के साथ सीनियर और अंडर-23 चयन समिति के अध्यक्ष भंडारी पर सेंट स्टीफंस मैदान पर सोमवार को तब हमला किया जब वह सीनियर टीम का अभ्यास मैच देख रहे थे. पुलिस ने बाद में अनुज डेढा को गिरफ्तार कर लिया और वह अभी पुलिस हिरासत में है. दिल्ली के पूर्व कप्तान और डीडीसीए की शीर्ष परिषद के सदस्य गौतम गंभीर ने डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा और अन्य चयनकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान अनुज डेढा पर लाइफ बैन लगाने का प्रस्ताव रखा. डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने पीटीआई से कहा, ‘अनुज डेढा पर लाइफ बैन लगाया गया है. इस बारे में फैसला एक बैठक में किया गया जिसमें चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर ने भी हिस्सा लिया जो कि शीर्ष परिषद के सदस्य हैं. हम आम सभा की बैठक में इस सिफारिश को मंजूरी देंगे.’ ये भी पढ़ें- IPL 2019: कोहली का नया दांव, धोनी की टीम के खिलाड़ी को आरसीबी से जोड़ा उन्होंने कहा, ‘इसके बाद अब अनुज डेढा को किसी क्लब स्तरीय मैच या डीडीसीए से मान्यता प्राप्त किसी टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी. वह गौतम थे जिन्होंने आजीवन प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया. इसके अलावा उन्होंने सुझाव दिया कि अब से किसी खिलाड़ी के माता पिता, रिश्तेदारों या दोस्तों को ट्रायल्स देखने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. केवल खिलाड़ियों चाहे वह अंडर-14 हो या अंडर-16, उसी को स्टेडियम परिसर में घुसने की अनुमति मिलेगी.’ अनुज डेढा उन 50 संभावित खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें राष्ट्रीय अंडर-23 वनडे प्रतियोगिता के लिए चुना गया था. उसका मुख्य टीम में चयन नहीं हो पाया जिससे वह खफा हो गया था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर भंडारी पर हॉकी स्टिक, क्रिकेट बैट और लोहे की छड़ों से हमला किया. भंडारी के माथे, कान और पांव में चोट लगी और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. ये भी पढ़ें- आखिर किस बात का आज भी अफसोस है गौतम गंभीर को संभावित खिलाड़ियों की संख्या पहले 79 थी और जब हर किसी का मानना था कि अनुज डेढा योग्य खिलाड़ी नहीं है तो फिर उसे शीर्ष 50 खिलाड़ियों में कैसे जगह मिल गई. इस बारे में डीडीसीए अध्यक्ष ने कहा, ‘उसने ट्रायल मैच में दो विकेट लिए. उसने मनजोत कालरा (भारत अंडर-19 विश्व कप के स्टार) और जोंटी सिद्धू (वर्तमान में रणजी खिलाड़ी) को आउट किया था. इसलिए उसे शीर्ष 50 खिलाड़ियों में चुना गया, लेकिन तीनों चयनकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने कभी उसे अंतिम 15 में चयन होने का आश्वासन नहीं दिया था.’

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2Gr2kh2

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad