Header Ads Widget

Responsive Advertisement

... आखिर किस बात का आज भी अफसोस है गौतम गंभीर को

सेना उनका पहला प्यार था लेकिन नियति ने गौतम गंभीर को क्रिकेटर बना दिया. हालांकि उनका अपने पहले प्यार के प्रति लगाव कतई कम नहीं हुआ है. इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि शहीदों के बच्चों की मदद करने वाले एक फाउंडेशन के जरिए उन्होंने इस प्रेम को जीवंत रखा है. भारत को दो विश्व कप (2007 में विश्व टी-20 और 2011 में वनडे विश्व कप) में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने नई दिल्ली में एक किताब के विमोचन के दौरान सेना के प्रति अपने जुनून को लेकर बात की. गंभीर ने कहा, ‘नियति को यही मंजूर था और अगर मैं 12वीं की पढ़ाई करते हुए रणजी ट्रॉफी में नहीं खेला होता तो मैं निश्चित तौर पर एनडीए में जाता क्योंकि वह मेरा पहला प्यार था. यह अब भी मेरा पहला प्यार है. असल में मुझे जिंदगी में केवल यही खेद है कि मैं सेना में नहीं जा पाया.’ ये भी पढ़ें- IPL 2019: कोहली का नया दांव, धोनी की टीम के खिलाड़ी को आरसीबी से जोड़ा उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब मैं क्रिकेट में आया तो मैंने फैसला किया मैं अपने पहले प्यार के प्रति कुछ योगदान दूं. मैंने इस फाउंडेशन की शुरुआत की जो कि शहीदों के बच्चों का खयाल रखती है.’ गंभीर ने कहा कि आने वाले समय में वह अपने फाउंडेशन को विस्तार देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम अभी 50 बच्चों को प्रायोजित कर रहे हैं. हम यह संख्या बढ़ाकर 100 करने वाले हैं.’ ये भी पढ़ें- अपनी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले इस खिलाड़ी को इनाम, द्रविड़ की टीम में हुआ चयन

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2GM8eZR

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad