Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ISL 2018-19 : मुंबई को उसी के घर में हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची नार्थईस्ट युनाइटेड

रोवलिन बोर्गेस और कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे द्वारा पहले हाफ में किए गए गोलों की मदद से हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने बुधवार को मुंबई फुटबॉल एरिना में मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. बोर्गेस ने चौथे मिनट में मैच का पहला गोल किया जबकि ओग्बेचे ने 33वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया. मुंबई की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद गोल नहीं कर सकी और इस सीजन की अपनी पांचवीं हार को मजबूर हुई. मुंबई के 16 मैचों से 27 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई है. हाईलैंडर्स की यह 16 मैचों में सातवीं जीत है. इनके भी 27 अंक हो गए हैं और ये एफसी गोवा (25) औऱ मुंबई से आगे निकलकर दूसरे स्थान पर पहु्ंच गए हैं. हाईलैंडर्स की इस जीत ने प्लेऑफ की दौड़ को और रोचक बना दिया है. पहला हाफ पूरी तरह मेहमान टीम के नाम रहा. उसने न सिर्फ 2-0 की बढ़त बनाई, बल्कि हमले भी अधिक किए. प्लेऑफ में जगह सुरक्षित कराने की चाह में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली लेकिन हाईलैंडर्स नाम से मशहूर पूर्वोत्तर की इस टीम ने चौथे मिनट में पहला गोल करने के साथ पहले हाफ की सीटी बजने तक अपना पलड़ा भारी रखा. ये भी पढ़ें- ISL 2018-19 : एफसी गोवा को हराकर अपनी उम्मीदों को बनाए रखना चाहेगा एटीके मैच का पहला गोल भारत के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले रोवलिन बोर्गेस ने चौथे मिनट में किया. इस गोल में कीगन परेरा ने उनकी मदद की. परेरा ने लेफ्ट फ्लैंक पर अच्छी दौड़ लगाते हुए बोर्गेस को सही समय पर सटीक पास दिया. बोर्गेस के पास प्रतिक्रिया दिखाने के लिए काफी समय था. गेंद पर नियंत्रण बनाने के बाद बोर्गेस ने उसे टॉप लेफ्ट कॉर्नर में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. नौवें मिनट में हालांकि मुंबई ने बराबरी का गोल कर ही दिया था लेकिन किस्मत उसके साथ नहीं थी. रफाएल बास्तोस का शॉट क्रास बार से टकराकर बाहर चला गया. नार्थईस्ट ने 11वें मिनट में एक बड़ा हमला किया लेकिन बोर्गेस के हेडर पर पोस्ट की ओर जाती गेंद को अमरिंदर ने समय रहते रोक दिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए जोरदार संघर्ष देखने को मिला. 32वें मिनट तक स्कोर नार्थईस्ट के पक्ष में 1-0 चल रहा था, लेकिन 33वें मिनट में गोल करते हुए कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने उसे 2-0 से आगे कर दिया. इस गोल में रीगन सिंह ने अपने कप्तान की मदद की. यह इस सीजन में ओग्बेचे का 12वां गोल है. वह गोवा के फेरान कोरोमिनास को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले ओग्बेचे और मुंबई के मोहम्मद रफीक को यलो कार्ड मिला. ये भी पढ़ें- Senior National Badminton : ऋतुपर्णा दास, रिया मुखर्जी, लक्ष्य सेन और सौरभ वर्मा प्रीक्वार्टर फाइनल में दूसरे हाफ में मुंबई ने 55वें और 57वें मिनट में दो अच्छे मूव बनाए लेकिन समय से पहले ही उनका दम निकल गया. 71वें मिनट में अर्नाल्ड इसोको और मोडू सोगू ने मुंबई के लिए अच्छा मूव बनाया. इसोको के पास पर बॉक्स के अंदर खड़े सोगू ने शॉट लेने का प्रयास किया लेकिन उनके शॉट में दम नहीं था. नार्थईस्ट के रिडीम सिंह को 90वे मिनट में अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिलाने का सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन वह काफी करीब से चूक गए. मुंबई के डिफेंस को छकाकर वह बॉक्स में पहुंचे थे लेकिन अमरिंदर सिंह को छकाकर गेंद पोस्ट में नहीं डाल सके। गेंद बाहर चली गई. नार्थईस्ट ने गेंद पर लगातार अपना कब्जा बनाए रखा और मुंबई ने तमाम बदलावों के बीच मौका मिलते ही हमले जारी रखे लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वह इस सीजन की पांचवीं हार को मजबूर हुई.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2N30OSY

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad