Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Senior National Badminton : ऋतुपर्णा दास, रिया मुखर्जी, लक्ष्य सेन और सौरभ वर्मा प्रीक्वार्टर फाइनल में

पूर्व विजेता पीएसपीबी की ऋतुपर्णा दास और टॉप सीड रेलवे की रिया मुखर्जी ने गुवाहाटी में बुधवार को 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रीकवार्टर फाइनल में जगह बना ली है. चैंपियनशिप के दूसरे दिन पूर्व विजेता सौरभ वर्मा और 2017 के रनरअप लक्ष्य सेन ने भी प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ऋतुपर्णा दास ने सिर्फ 24 मिनट में नमिता पठानिया को 21-10, 21-17 से मात दी. वहीं रिया मुखर्जी ने नौवीं सीड गायत्री गोपीचंद को 21-17, 21-17 से परास्त किया. 14वीं सीड सेन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल के अरिंताप दासगुप्ता को 21-10, 21-10 से मात दी. 2011 और 2017 के विजेता सौरव वर्मा ने भी बंगाल के ही मुनावेर मोहम्मद को 21-13, 21-14 से हराया. हर्षिल दानी को हालांकि कार्तिकेय के खिलाफ जीत के लिए पसीना बहाना पड़ा. महाराष्ट्र के दानी ने एक गेम गंवाने के बाद 16-21, 21-18, 21-8 से जीत हासिल की. इस मैच को जीतने के लिए दानी ने 56 मिनट लिए. छठी सीड आर्य़मन टंडन ने मध्य प्रदेश के प्रियांशु राजावत को 21-15, 21-10 से हराया, जबिक पांचवीं सीड तेलंगाना के राहुल यादव ने जसवंत डी को 21-12, 21-11 से मात दी. ये भी पढ़ें- जोंटी रोड्स ने चुने दुनिया के टॉप फाइव फील्डर्स, केवल इस भारतीय को मिली जगह महिला सिंगल्स में 14वीं सीड मालविका बांसोद ने सातवीं सीड शिखा गौतम को हराकर उलटफेर किया. मालविका ने चौथे दौर का यह मुकाबला 21-11, 21-16 से जीता. यह मैच 33 मिनट चला. चौथी सीड वैदेही चौधरी को केरल की आद्या वारियाथ को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. वैदेही ने यह मैच 21-17, 21-13 से जीता. महाराष्ट्र की छठी सीड वैष्णवी भाले भी जीतकर आगे बढ़ी हैं. वैष्णवी ने 10वीं सीड रेश्मा कार्तिक को 21-19, 21-9 से हराया. इसी तरह महाराष्ट्र की ही 15वीं सीड नेहा पंडित ने उलटफेर करते हुए तीसरी सीड भाव्या ऋषि को 21-18, 20-22, 21-16 से हराया. आठवीं सीड श्रुति मुंडाना और दीपशिक्षा सिंह बिना खेले ही अगले दौर में पहुंच गईं क्योंकि उनकी विपक्षी जोड़ी-व्रुशली मुमाडी और दीपाली गुप्ता रिटायर हो गईं. टूर्नामेंट में सातवीं सीड अनुभवी मनु अत्री और मनीषा के. की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स वर्ग की टॉप सीड जोड़ी उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर को 21-19, 21-18 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. मनु और मनीषा क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. श्लोक रामचंद्रन और मिथिला युके ने भी क्वार्टर फाइनल की राह में संजय श्रीवत्स डी. और कविप्रिया एस. को 21-17, 21-13 से हराया. ये भी पढ़ें- जो रूट पर कमेंट कर बुरे फंसे शेनोन गैब्रिएल, लगा चार वनडे मैचों का सस्पेंशन अनुभवी पुरुष डबल्स जोड़ीदार वी. दीजू और रुपेश कुमार केटी ने अपने जीत का क्रम जारी रखा है. दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले कुमार और मिक्स्ड डबल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर-6 दीजू ने 20 मिनट के अंदर प्रिंस चतुर्वेदी और संग्राम चुटिया को 21-15, 21-11 से हराया और प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. इस टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण सायना नेहवाल और पीवी सिंधु गुरुवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. टॉप-8 सीड में शामिल खिलाड़ी प्रीक्वार्टर फाइनल से अपना सफर शुरू करेंगे। इसी तरह डबल्स में टॉप चार टीमों को क्वार्टर फाइनल तक कोई मुकाबला नहीं खेलना है. पुरुष वर्ग में मौजूदा चैंपियन एसएच प्रणॉय और पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत की गैरमौजूदगी में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनलिस्ट समीर वर्मा को पुरुष सिंगल्स में टॉप सीड मिली है.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2SttNFr

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad