राजस्थान के कद्दावर ब्राह्मण नेता घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तिवाड़ी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. राहुल मंगलवार की शाम जयपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं. बता दें कि कि छह बार विधायक रहे तिवाड़ी बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. हालांकि वसुंधरा राजे से उनकी कभी नहीं बनी और 2017 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया था. जून 2018 में तिवाड़ी बीजेपी से अलग हो गए थे. उन्होंने दिसंबर 2018 का विधानसभा चुनाव अपनी भारत वाहिनी पार्टी के बैनर तले लड़ा. हालांकि इसमें वह जमानत भी नहीं बचा पाए थे. अब इस लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस पर भरोसा कर रहे हैं.
from Latest News राजनीति Firstpost Hindi https://ift.tt/2OqioRr
0 Comments