न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की दो मस्जिदों में हुई अंधाधुंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई लेकिन अब खबर आ रही है कि इस हमले के बाद 9 भारतीय लोग लापता हो गए हैं. न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर की 2 मस्जिदों में अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. नरसंहार करने वाले दरिंदों में से मुख्य हमलावर की पहचान 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरंट के रूप में हुई है. Indian high commissioner to New Zealand says 9 Indians/ Indian origin persons have been reported missing after the terrible terror attack in #Christchurch https://t.co/V7GoihOZDE — Maha Siddiqui (@SiddiquiMaha) March 15, 2019 मुख्य हमलावर ने इस कायराना हमले की फेसबुक पर लाइवस्ट्रीमिंग की थी. वीडियो की शुरुआत में वह 'चलो, पार्टी शुरू करते हैं' कहते हुए सुनाई दे रहा है. टैरंट ने गुरुवार रात को ही फेसबुक पर पोस्ट के जरिए अपनी मंशा जाहिर कर दी थी और लिखा था कि वह 'आक्रमणकारियों' पर हमला करेगा और उसे फेसबुक पर लाइव दिखाएगा और उसने ऐसा ही किया पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. (साभार: न्यूज18 हिंदी)
from Latest News दुनिया Firstpost Hindi https://ift.tt/2XYNYdw
0 Comments