Header Ads Widget

Responsive Advertisement

'स्पॉट फिक्सर' को छूट देने के मूड में नहीं है पीसीबी!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर शरजील खान की घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमतिदेने की अपील खारिज कर दी. शरजील पर लगा प्रतिबंध इस साल अगस्त में खत्म होगा. पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शरजील ने अपने वकील के मार्फत याचिका भेजी दी जिस पर बोर्ड के संचालकों की बैठक में बात की गई . शरजील के वकील शेगान एजाज ने कहा, ‘ शरजील ने बोर्ड अध्यक्ष एहसान मनी से अनुरोध किया था कि वह भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करके उन्हें घरेलू और क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दे.’ उन्होंने कहा कि पीसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को यह छूट दी थी. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि शरजील को अगस्त में ही खेलने की अनुमति मिलेगी. बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शरजील को दुबई में फरवरी 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के दूसरे  सेशन की शुरूआत में स्वदेश वापिस भेज दिया गया था. बाद में उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया जो घटाकर ढाई साल कर दिया गया था. पाकिस्तान के लिए शरजील ने एक टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं.

from Latest News स्पोर्ट्स Firstpost Hindi http://bit.ly/2N2DZPc

Post a Comment

0 Comments

धर्मेंद्र नहीं इस सुपरस्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, लेकिन ही-मैन ने टाइम पर पहुंच कर दिया ये कारनामा

Ad